होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आया होली का त्यौहार,
चलो संग खेले होली,
करे रंगों की बौछार,
प्रेम रंग में भीगे,
देखो कोई न छूटे
होली के रंग बिखरे हैं
यहां - वहां -जहां- तहां।
चारों ओर उल्लास है
हंसी ठिठोली करती
निकाली मर्दों की टोली
होली के रंग बिखरे हैं
यहां - वहां -जहां- तहां।
चारों ओर उल्लास है
मां बच्चों के संग निकली
लेकर गुझिया की झोली
बांटने होली की खुशियां
जहां रंग लाल न अबीर गुलाब है
चूल्हा ठंडा और उदास है
पूड़ी पकवान ख्वाब है
ना रंगों की बौछार है
उनके संग होली खेलेंगे
थोड़ी खुशियां बिखेरेंगे
सही मायने में होली मनाएंगे
प्रेम रंग से संग खेलेंगे
मुस्कानों की होली।
१८/०३/२०२२
0 comments