चेहरा गुलाब सा तेरा सजना तुम्हारा बेमानी लगता है मुझे प्रियपंखुड़ी से कोमल अधर, कजरारे नयनजिया को जलाये हमको सताये पर प्रीत की रीत सिखाएंचेहरा गुलाब सा तेरा जैसे प्राची में उगता सूरजबड़ा सच्चा बड़ा सलोना उस पर उभरी निर्मल धवल मुस्कानभीगे मन जैसे वर्षा की प्रथम फुहारें से धरानूर ऐसा कि शर्माए चांद भीमेरे मन में इश्क जगाएइस गुलाब से चेहरे पर निसार दिल हमाराबड़ा सुकून मिलता है दिल को तेरे दीदार सेठगा...
"Poetry is the unexpected utterance of the soul" - Mark Nepo
कविता लेखक के हृदय की गहराइयों से
उद्दरित हो, संवेदनाओँ में रँग पन्नों पर मोती सी
जब अवतरित होती है, तो रूहानी दिल की
बातें फूलों की खुशबू सी हवा में तैरती हुई
मन की अनकही पीड़ा हर लेती है
अन्तर्मन के भाव,जैसे शरद चंद्र की चांदनी
मनभावन, शीतल,और उज्जवल।
मन के कोने के विस्तार से
कण- कण, तृण- तृण को करे मुग्ध
आत्मा की सरिता, संवेदनाओं में ढल
आत्माभिव्यत्ति, अमृतनाद करती हैं
आत्मा का यह अप्रत्याशित उद्गार
कलम से मुखरित शब्द-शब्द में,
मुलकीत हो रचती हैं कविता
HAPPY VALENTINE''S DAY
February 15, 2022 / BY Anjana Prasad
Spring basks the earth in sweet fragranceAir synced with romanceHugs and kisses in tranceWith rose in my hand..and a throbbing heartA question, my love I askWill you be my valentine for life from dawn to dusk?🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹YOU BELONG WITH ME', my sweetheartAll my feelings and emotions wrapped in warmthMy life, it's not love, call it...
Awaiting Spring
February 02, 2022 / BY Anjana Prasad
Chilly wind awaits the whispers of SpringWarm sunrays shall melt the cold winter mightPainting earth in myriad colours and huesNature awaken to songs wiping blues.Mountains, orchard and plains embraced in verdant sheenBenevolent promises and warmth sways in new spiritJoy and happiness uplift animals and beings.Sanguine blossoms in joy, wafts aroma utopian.Awaiting queen of seasons Nature...