Poetry is the unexpected utterance of the soul" - Mark Nepo
"Poetry is the unexpected utterance of the soul" - Mark Nepo
कविता लेखक के हृदय की गहराइयों से
उद्दरित हो, संवेदनाओँ में रँग पन्नों पर मोती सी
जब अवतरित होती है, तो रूहानी दिल की
बातें फूलों की खुशबू सी हवा में तैरती हुई
मन की अनकही पीड़ा हर लेती है
अन्तर्मन के भाव,जैसे शरद चंद्र की चांदनी
मनभावन, शीतल,और उज्जवल।
मन के कोने के विस्तार से
कण- कण, तृण- तृण को करे मुग्ध
आत्मा की सरिता, संवेदनाओं में ढल
आत्माभिव्यत्ति, अमृतनाद करती हैं
आत्मा का यह अप्रत्याशित उद्गार
कलम से मुखरित शब्द-शब्द में,
मुलकीत हो रचती हैं कविता
0 comments