अभिनंदन विश्व हिंदी दिवस!
(Image credits: https://www.livehindustan.com/)
विश्व हिंदी दिवस
जनवरी १०
आज ही तो है
नमन करती हूँ मैं
मातृभाषा अपनी
माँ,अम्मा,आई सी
सिर्फ अपनी,
लगती मुझे बड़ी प्यारी
रचती ह्रदय में,
पर होते नहीं गौरान्वित हम
होती शर्मिन्दगी
इसके उच्चारण से
भाषा का ये दिवस क्यों
रहता नहीं याद हमें
आह्लादित नहीं होते
मनाते क्यों नहीं इसे हर्षो उल्लास से
हिंदी भाषा
समृद्ध, वृहद
निराश्रिता अपने ही राष्ट्र में
श्रीहीन, बोझ सी
विकास हुआ, पर मन का नहीं
कद्र भी नहीं कर पाते
परिवर्तन शाश्वत है,
अफ़सोस! मन के कोहरे में लिपटे हम।
0 comments