कवि का योगदान
"Writing poetry is the hard manual labour of the imagination"
- Ishmael Reed
कवि मन के गहन तिमिर से निकल, भावनाओं को समेटे
कल्पनाशिलता की उड़ान भरकर, जैसे-जैसे बादलों का आकार लेती है
शब्दों के मोती बूंदें बनकर,श्वेत कागज के पन्नों
पर ढुलकती और कविता सृजित होती है
अक्षर से शब्द,अलंकरणों से अलंकृत पंक्तियों की लड़ी
आनंद और अमृत की वर्षा करती है
शब्दों द्वारा बोलती सामाज के कर्तव्यों का दायित्व उठाती
अकल्पनीय श्रांति, कलम की नोक से प्रवाहित होती है
अद्वितीय अभिव्यक्ति, छंदों में लयबद्ध थिरकती है
अपने मानवीय मूल्य और धर्मनिष्ठा से
कलात्मक सेवा कर कवि श्रमदान करता है
0 comments