Passion ignited by thoughts...
Quote Poem
If writing poems is a passion ignited by thoughts, fueled by ink -Reene Dixon
विचारों की ज्वाला से प्रज्वलित, प्रकाशित
श्वेत पन्नों के आँचल में, कवि की लेखनी
अंगुलियों के बीच परिकल्पनाएं साकार करती हैं
मन की संरचना, हृदय की संवेदनाओं से ओतप्रोत
विचारों की गहराई में गोते लगाकर
बहती शब्दों की निर्झरी, मन के भाव के रंग सतरंगी
प्रवाहमयी कलम की लहर,उमंगों का सफर,
बीते हुए कल की गूंज, कविता में हर प्रसंग
कलम की आवाज़,विकास की गति को दर्शाती
चिरकाल से समय का सेतु बन कविता
शब्दों की नैया पर तैरती, स्वर्णिम अक्षरों में काव्य रचती
कवि का जुनून, साहित्य का सूरज, जिससे जग आलोकित...
२४/०७/२०२३
0 comments