रक्षाबंधन

by - August 11, 2022



--------------------------------------------------------
❤️रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️

बहना थाली में लिए
रोली कुमकुम और रक्षा सूत्र
सजाये कलाई में राखी
दे भाई को आशीष बारंबार
सदा सुखी रहो 
जिओ तुम सौ बरस 
खुशियां चुमे हर पल तेरे कदम
करे भाई प्रतिज्ञा
रक्षा करेगा जीवन पर्यंत
रेशम के धागे से बंधा
भाई बहन का यह रिश्ता
ताउम्र का बंधन
अनमोल त्यौहार है रक्षाबंधन

11/08/2022



You May Also Like

0 comments