जीवन एक खोज
कमल के पुष्प सी परत दर परत
अपने पंखुरियों का अनावरण करती
मनोरम, मनमोहक खुशबू फिज़ा में बिखरती
प्रेम से जीवन को लयबद्ध करती मानो कोई कविता
अनादि काल से जीवन के आयाम को जानने की ख्वाहिश
जय और पराजय, सुख और दुख के बीच
मन के क्षितिज का शैन: शैन: विस्तार
किसी आविष्कार से कम नहीं
कविता एक शक्तिशाली माध्यम है
जो मानवीय भावनाओं को उकेरती है
जीवन और मरण के दरमियान निरंतर खोज
का यह सिलसिला कई जन्मों तक जारी रहता है...
0 comments