Happy Mother's Day
1
जन्म दात्री मेरी माँ,
सोची आज के
दिन लिखुँ
एक कविता तेरे नाम।
क्या कुछ लिख पाऊँगी,
शक्ति जुटा पाऊँगी?
ऋण तेरा कुछ पंक्तियों में
उतार पाऊँगी ?
मुश्किल नहीं,नामुमकिन है।
शब्दों के संग्रह
इतने नहीं, दिल के
उदगार पन्नों पर लिख पाऊँगी।
सच कहते है सभी
धरा पर ईश्वर का स्वरुप यही
हम कण है,
आप है ब्रह्मांण्ड।
बड़ी हो गयी हूँ मैं,
खुद बन गयी हूँ माँ।
फ़ोन पर बातों से जी नहीं भरता,
पास आओ माँ।
वह प्यार भरा स्पर्श मुझे
आज भी चाहिए जीने के लिए।
बाहर दस घंटे के काम के बाद
समय होता था आपके पास हमारे लिए।
याद है मुझे वो दिन
जो थे मस्ती भरे,
मम्मी-पापा के संग रहते थे हम
जिम्मेदारियां नहीं थी, जीवन था सहज-सरल।
दुनिया बदल गयी है
न बदली कोई माँ।
घर बाहर दोनों कुशलता पूर्वक
संभाल रही माँ।
नमन है हर माँ को, जिनकी छत्रछाया में होता
बच्चों का सर्वोपरि विकास।
Mother's Day पर हर माँ को
मेरा स्नेह भरा प्रणाम।
2
A life-giver who,
सोची आज के
दिन लिखुँ
एक कविता तेरे नाम।
क्या कुछ लिख पाऊँगी,
शक्ति जुटा पाऊँगी?
ऋण तेरा कुछ पंक्तियों में
उतार पाऊँगी ?
मुश्किल नहीं,नामुमकिन है।
शब्दों के संग्रह
इतने नहीं, दिल के
उदगार पन्नों पर लिख पाऊँगी।
सच कहते है सभी
धरा पर ईश्वर का स्वरुप यही
हम कण है,
आप है ब्रह्मांण्ड।
बड़ी हो गयी हूँ मैं,
खुद बन गयी हूँ माँ।
फ़ोन पर बातों से जी नहीं भरता,
पास आओ माँ।
वह प्यार भरा स्पर्श मुझे
आज भी चाहिए जीने के लिए।
बाहर दस घंटे के काम के बाद
समय होता था आपके पास हमारे लिए।
याद है मुझे वो दिन
जो थे मस्ती भरे,
मम्मी-पापा के संग रहते थे हम
जिम्मेदारियां नहीं थी, जीवन था सहज-सरल।
दुनिया बदल गयी है
न बदली कोई माँ।
घर बाहर दोनों कुशलता पूर्वक
संभाल रही माँ।
नमन है हर माँ को, जिनकी छत्रछाया में होता
बच्चों का सर्वोपरि विकास।
Mother's Day पर हर माँ को
मेरा स्नेह भरा प्रणाम।
2
Mother dear! Mother dear!
God sent his shadow
like an angel
as you here.
A life-giver who,
holds a heart of a deep sea,
the sacrifices she makes
full of love serene.
A working woman like you
makes compromises for,
family and children,
with no complaints whatsoever.
Your wisdom and foresight,
with a strength like Hercules,
is endowed with
a blazing zeal.
A soft and
a kind soul,
your gentle touch heals,
my pains for sure.
You brought me and
guided my steps to be
a paragon of a person
in this world.
The beauty of
love, sincerity,
strength and softness that
I posses, is yours.
In my happiness and
sorrow I seek you.
in all turns of my life.
I count on you.
The bond a child shares
before one comes on this earth,
is so sweet and adorable,
like an angelic hearth.
I owe you for your
unconditional love,
A debt I can't repay
in this birth and ages to come.
Still I, become selfish,
plead you to be my mother
dear in a hundred years
to come.
My english poem for Mother's has been published in Mother's day anthology book entitled 'Sending Love to Mom'.
0 comments