स्वयं से पलायन
QUOTE-POEM
“Poetry is not an expression of the personality, it is an escape of the personality.” _ T. S. Eliot
वास्तविकता से दूर कल्पनाओं की सेज पर
स्याही में डुबी लिखनी पकड़े
शब्दों की दुनिया में खो जाता है कवि मन
अमावस्या की स्याह रात्रि में
अवतरित होता है पूनम का चांद उज्जवल
एक अलग राग , खनकते शब्द, सरगम सुंदर
स्वयं की भावनाओं पर ओढ़ झीनी चदरिया
अपने अतः मन की परिधि से बाहर निकल
स्वयं से पलायन कर
नूतन व्यक्तित्व, विलक्षण अस्तित्व ,नये दृष्टिकोण
के अनुपम संगम से कवि रचे बसंत कोरे पन्नों पर
खुशबू जिसकी आत्मा को छंदबद्ध गीत में ढालती बरबस
24/06/2025
0 comments