आंतरिक यात्रा

by - September 25, 2024




"The only journey is the one within "- Rainer Maria Rilke

जीवन छन भंगुर है मात्र यही सत्य 
चकाचौंध और माया भरी दुनिया का होगा एक दिन अंत 
संचित धन, स्वप्नों की दुनिया और बाह्य मार्ग छोड़ 
अपनाएं जो भीतरी मार्ग, हो उसका कल्याण
 
हे पथिक! कहते गुरुजन साधना की राह पर चल
खुद से मिलना, खुद को पाना हो यही जीवन का ध्येय 
अंत: यात्रा से मिले अनमोल खजाना जैसे दूसरा ना कोई 
मिले ज्ञान, मिले नई रोशनी, ईश्वर मिले उन्हें

२४/०८/२०२४





You May Also Like

0 comments