अपनी उड़ान
Poem based on quote
No bird soars too high if he soars with its own wings.- William Blake
मेरे ख्याल से जीवन मे उड़ान के लिए अपना मनोबल, दृढ़ शक्ति और आत्मविश्वास की जरूरत है। किसी का साथ मिल जाए तो बेहतर वरना खुद कोशिश कर ...🕊️
उड़ान के लिए सिर्फ अपने पंखों की है दरकार
निकाल मन से भ्रम,नहीं अन्य डैनों का तु मोहताज
हवायें साथ हो तो मंजिल तक पहुंचने का सुगम मार्ग
अलग रख शिकायतों की किताब
भटकाव बहुतेरे हैं, पर जिंदगी आगे बढ़ने का नाम
आलोकित कर अपने अंदर सूरज की आग
भूल जा वो बीती हुई स्याह रात
धैर्य और साहस की अक्षय निधि संभाल
कर अपने हौसले बुलंद, विश्वास की डोर बांध
अपने परों के बल पर, भर दुनिया की उड़ान ।
२३/०८/२०२४
0 comments