हृदय पर अंकित अनंत गीत
" Poetry is the eternal graffiti written in the heart of every man ".
Lawrence Ferlinghetti .
भावनाओं की तरंगों में लयबद्ध
प्रेम और विरह में गोते लगाते काव्यात्मक शब्द
जीवन की सच्चाइयों से हमें साक्षात्कार कराते है
स्वयं से मिलवाती है,अज्ञान में ज्ञान है
निराशा मन में आशा भर देती है कविता
अंधकार में प्रकाश है, धूप में बौछार है
प्रेम रस हो या बिरह रस शब्दों की संरचना
एक हृदय से दूसरे हृदय तक सेतु बनकर,
अपनी छाप अंकित कर जाती जैसे अनंत भित्ति चित्र
©®अंजना प्रसाद
0 comments