कविता,जीवन का प्रमाण मात्र है
"Poetry is the evidence of life"---Leonard Cohen
जीवन एक कविता है, जन्म से मृत्यु तक
नदी के प्रवाह की भांति
सुख, दुख और जज़्बात के मध्य हिलोरें लेती
कविता,अपनी रचनामकता से अंर्तमन और ब्रह्मांड में खूबसूरत सामंजस्य स्थापित कर जीवन के हर धड़कन को लयबद्ध छंदों में पिरोती है
महाकाव्य रामायण और महाभारत मानवता के
कण-कण में व्याप्त, रोम रोम का राग है
कविता,जीवन का प्रमाण मात्र है।
0 comments