🌺गणपति बप्पा मोरया 🌺
हे गणपति, पार्वती पुत्र गणेश चतुर्थी पर
करें हम सब मिलकर आपका स्वागत
चार भुजाएं, वक्रतुण्ड महाकाय,
मुषक वाहन, सबके प्रिय गणराय
विघ्न विनाशक, मांगल्यकारक
तुझे कोटि-कोटि प्रणाम
तेरे आशीष से हो शुभारंभ हमारे कार्य
हे वक्रतुंडाय आदि तुम्हीं,अनंत तुम्ही
विद्या,बल बुद्धि का दे हमें वरदान
एकदंत, चार भुजाधारी तेरी करें हम वंदन, अर्चना
बनी रहे सदा सब पर आपकी कृपा पालनहार
चहूं ओर हो सुख शांति
गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।।
20/9/2023
0 comments