Quote Poem

by - January 25, 2023







"Painting is silent poetry, and poetry is painting that speaks." - Plutarch 

भावनाओं की कोरे पन्नों पर चित्रकारी करती है कविता 
शब्दों द्वारा विचारों को ज्वलंत रंगों में चित्रित कर
मूक वार्तालाप से शांति के अथाह सागर में गोते लगाती,
आत्मा पर चित्रकला की भांति शाश्वत प्रभाव छोड़ती है कविता
 
काव्यत्मकता और रचनात्मकता का अद्भुत संगम है कविता 
कल्पनाओं की उड़ान, संवेदनाओं के आगोश में 
अभूतपूर्व, मौन,लयबद्ध सुरम्य शब्दों का उद्वेलन
कूची और कलम दोनों मधुर एहसास और ठहराव लिए
समंदर की भांति अथाह गहराई संजोए

दोहे में सुरीला सरगम,कला और कलाकार, मन को आह्लादित कर
दिल के श्वेत पटल पर अनेक एहसास जगाती है
शब्दों और भावनाओं की रंगोली किसी चित्रकारी से कम नही 

©️ अंजना प्रसाद







You May Also Like

0 comments