बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

by - January 26, 2023





हे माँ शारदे
वर दे 
उठे मेरा कलम
सच के लिए 
हक़ के लिए
आसीस दे मां 
 करूं मैं वंदन
तेरे चरणों में
अर्पन करूं चंदन 
माता बस 
इतना ही वर दे
मन हो मेरा
गंगा सा शीतल
मुरली सी वाणी 
मधुर निकले
हे ज्ञानमुद्रा, 
हे महाबला 
तुझ को वन्दन 🙏




You May Also Like

0 comments