हिंदी दिवस २०२२
हर साल 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस मनाते हैं
थोड़ा किनारे कर इंग्लिश
जगाने को आत्मा हिंदी वासियों की
सजती है महफिल "हैप्पी हिंदी डे" मनाने की
नेता जी के आगमन के पर
वरिष्ठ हिंदी ज्ञानी वेलकम की गुहार लगाते हैं
हिंदी दिवस पर, करते हम हिंदी का गुणगान
सम्मानित हो रही राजभाषा,अंग्रेजी लहजे में
प्रज्वलित हो रहे मोमबत्ती के लौ
मीठे के नाम पर 1 पौंड के केक कट रहे
हर शामियाने में कोक और ग्रीन टी बंट रहे
बचपन की यह भाषा
मेरे रग रग में रचीबसी है
मोतियों सी वर्णमाला,
अंतर्मन को छूती है
होती हूं जब भी मैं तन्हा अंग्रेजी नहीं
हिंदी ही संबल बढ़ाती है
ज्ञान बढ़ाए,पढ़ें और लिखें विश्व की सारी भाषाएं,
पर दें हिंदी को भी उचित सम्मान
इस खुशी के मौके पर आज
दो शब्द हिंदी में लिखते हैं
बढ़ायें इसकी शान, चलो सब मिलकर
अंत: स्थल से 'हिंदी दिवस' मनाते हैं
0 comments