शिक्षक दिवस 2022
Teacher brings hope, disperses darkness of mind
Guiding path with knowledge, wisdom backbone of life
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रथम गुरु है माता पिता
करें जो जीवन का निर्माण
दूसरे गुरु हैं शिक्षक
इस दुनिया में जो बांटे ज्ञान
नाविक बन, मँझधारों से हमें निकालें
शिक्षा दे सही गलत की,
व्यवहारिकता का, इंसानियत का
दिल और दिमाग दोनों में दे दस्तक खोले द्वार
सीचें जो नीव जीवन की
शत-शत नमन है हर शिक्षक को
गुरु ही नहीं वह मसीहा भी है
योगदान शिक्षक का जीवन में अनमोल
©️अंजना प्रसाद
0 comments