Poetry is a short of homecoming- Paul Celan
Based upon the quote
Poetry is a short of homecoming -Paul Celan
काल्पनिक उड़ान के पश्चात
संध्या में शाखों पे लौटती पक्षियों के झुंड सी
निर्मल शीतल बयार के संग
नीड़ में वापसी की तरह है कविता
अविरल- अविराम प्रवाह में पन्नों पर बहती
नदी की लहराती- बलखाती धाराएं सी, परंतु
अपने गंतव्य ह्रदय के, हरी-भरी टापू में आती है
विश्राम के लिए मंथन और चिंतन के लिए
आत्मा रूपी समुंद्र से मिलन,
आत्म परीक्षण के तत्पश्चात सुरभित भावों से
मन के कोरे कागज़ पर अलंकृत होते हैं
कुछ श्वेत -श्याम चित्र एक मीठा सा गीत
25/05/2022
0 comments