नमन शहीद वीरों को
शत-शत नमन उन वीर जवानो को,
अस्तित्व मिट गयी बर्फ भरी वादियों में।
आपके दम पर देश खड़ा,
तिरंगा गगन में लहरा रहा।
पुलवामा के शहीद जवानो,
भूल न पायेगा देश ये कुर्बानी।
मातृभूमि पर लहू की लाली,
गद्दारों को पड़ेगी मुँह की खानी।
दुश्मनों को चुकानी पड़ेगी,
धोखेबाजी की कीमत भारी।
श्रद्धांजलि हमारी तुमको,
शत-शत नमन उन वीर जवानो को।
3 comments
शत शत नमन।
ReplyDelete🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteशहीदों को नमन एवं श्रधानंंजली
ReplyDelete